Case Studies

एडल्ट कंटेंट, ट्विटर पॉलिसी और क्या है इन हैंडल्स का मकसद?

जैसे-जैसे सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ने लगा, इसके इस्तेमाल की शक्ल भी बदल गई. जहाँ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आम जनता की राय, सुविधाओं का ध्यान, एक्टिव कम्युनिकेशन आदि स्थापित किया जा रहा है वहीँ इसके कई हैरान करने वाले पहलु भी सामने आये हैं.

इसमें से ही एक है एडल्ट कंटेंट का सोशल मीडिया पर होना. जिसे लेकर सभी प्लेटफॉर्म्स की अलग-अलग पॉलिसीज हैं. कुछ इसे स्ट्रिक्टली बैन करते हैं, कहीं यह मोडरेटेड है.

अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की पॉलिसीज से इतर ट्विटर पोर्नोग्राफिक मटेरियल को अपने प्लेटफार्म पर कुछ शर्तों के साथ स्वीकार करता है. इससे पहले टेलीग्राम पायरेटेड मूवीज, किताबें, पोर्न कंटेंट का हब हो गया था लेकिन अब उसने अपनी पॉलिसी काफी कठोर कर ली हैं और प्रसारित करने वाले ग्रुप्स और चैनल्स को रिपोर्ट करने के बाद हटाने में देर नहीं लगाता है.

हालाँकि ट्विटर दावा करता है कि वो “बिना कंसेंट” के विडियो पर कार्यवाही करता है लेकिन कई साल पुराने हैंडल इसको धता बताते हुए ट्विटर अभी भी सक्रिय हैं.

इन हैंडल्स का मकसद क्या है?

आखिर ऐसे विडियोज क्यूँ ट्विटर पर पोस्ट किये जाते हैं, जबकि ऐसे पोस्ट्स का कोई प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ भी नहीं है.

ट्विटर अपने यूजर को नाम, बायो, लोकेशन, यूजरनेम आदि बदलने की सुविधा देता है और पुराने प्रोफाइल का कोई रिकॉर्ड पब्लिक को नहीं बताता है. नहीं बदलती है तो बस ट्विटर की यूजर आईडी लेकिन यह प्रोफाइल पर दिखती भी नहीं है.

यूजर चाहे तो अपनी पूरी पहचान को मिनटों में बदल सकता है और एक बार उसने अपने पुराने ट्वीट्स भी डिलीट कर दिए तो उसके फॉलोवर्स तक को यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि यह पहले कौन था.

यहीं सारे जवाब छिपे हुए हैं. एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने वाले हैंडल्स पहले वीडियोज/फोटोज डाल कर फॉलोवर्स बढ़ाते हैं. चूँकि ट्विटर एक्शन लेने में बहुत ढीला रवैया अपनाता है इसलिए यहाँ सब फूलते-फलते रहते हैं. देखने में आया कि संगठित होकर 6 महीने के भीतर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स तक बना लिए जाते हैं.

फिर इन हैंडल्स के सारे ट्वीट्स डिलीट करके इन्हें कोई पहचान दे दी जाती है.उदहारण के तौर पर वसुंधरा चौहान (@Dilsedesh) के करीब अभी 137K फॉलोवर्स हैं. यह हैंडल पोलिटिकल कमेंट्री करता है.

इसकी यूनिक ट्विटर आईडी है: 709941334576992258

(ऑनलाइन बहुत से टूल मौजूद हैं जिसमें ट्विटर का हैंडल पेस्ट करें तो रियल टाइम पर ट्विटर आईडी हमें दे देता है)

हमने जब इसका पुराना इतिहास खंगाला तो पता चला कि यह हैंडल पहले Not Virgin (@Choridesi1, @Desichorii1) था और यह एडल्ट कंटेंट शेयर करता था. इससे इसने 100K से ऊपर के फॉलोवर्स इकठ्ठा किये और फिर यह वसुंधरा चौहान की आइडेंटिटी बनके पोलिटिकल कमेंट्स करने लगा.

ऐसे ही चन्द्रावती || कट्टरहिन्दू शेरनी (@Chandraawati) के करीब 24 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इस हैंडल ने अपने फॉलोवर्स पोर्नोग्राफिक कंटेंट शेयर करके बढ़ाये और फिर यह @MissionYogiBaba बनी, अभी इसने फिर खुद को बदल के चन्द्रावती कर दिया है. भविष्य में यह फिर अपनी प्रोफाइल को बदल ले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.

@Chandraawati हैंडल की यूनिक आईडी है: 1438040750365679619

इससे पहले इसकी प्रोफाइल @MissionYogiBaba नाम से थी पर इससे पहले यह @Desi__Hub था और यह हैंडल पोर्नोग्राफिक कंटेंट शेयर करता था.

ऐसे हजारो हैंडल्स ट्विटर पर मौजूद हैं जो एडल्ट कंटेंट के जरिये फॉलोवर्स इकठ्ठा करते हैं और फिर खुद को कन्वर्ट करके कुछ और बन जाते हैं और ट्विटर कोई कार्यवाही नहीं करता.

क्या ट्विटर ऐसे कन्वर्टेड हैंडल्स को वेरीफाई भी करता है?

हम अपनी अगली रिपोर्ट में इस बात की पड़ताल करेंगे कि क्या ऐसे बहुरुपिया हैंडल्स को ट्विटर ने वेरीफाई यानी “ब्लू टिक” से नवाजा तो नहीं है!

Ajayendra Tripathi
Programmer ❘ Social Media Researcher ❘ OSINT ❘ Artificially Intelligent ❘ Politically biased ❘ हिंदी/भोजपुरी भाषी ❘ Married ❘ Balliatic
0 %