Case StudiesReport

2021 के सबसे चर्चित बहुरूपिये ट्विटर हैंडल्स

2021 में कई बहुरुपिया हैंडल्स ने लोगों को बेवकूफ बनाया, हम कुछ ऐसे ही हैंडल्स को आपके सामने लेके आ रहे हैं जिन्होंने ट्विटर के शह पर अपनी पुरानी पहचान मिटा कर नई पहचान बनाई और बहुत से लोग इन हैंडल्स के झांसे में आ गए.

1. “पत्रकार पूजा पाण्डेय” बने हैंडल ने जब अपने ट्वीट से रायता फैलाया

26 जनवरी, 2021 को लाल किले में हुई हिंसा के बाद एक महिला “पत्रकार” ने ट्विटर पर बताया कि उसके साथ अश्लील हरकत की गई है और राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव को अपने साथ हुई बदसलूकी का जिम्मेदार ठहराया. देखते-देखते ही यह ट्वीट वायरल हो गया.

पोल तब खुली जब एक ही तरह के ट्वीट इस हैंडल के अलावा कई और हैंडल्स से भी चलने लगे.

दरअसल यह सभी फेक हैंडल्स थे जिन्हें पत्रकारों का चोला ओढ़ा दिया गया.

रोचक तथ्य: @iPandeyPuja नाम का यह हैंडल जिसकी यूनिक Twitter ID: 1323089941606195201  थी वह अब भी Advocate Minu Kr (@MinuKr2) बनके सक्रिय है.

2. जाने माने लोग फंस गए थे भाला फेंक “अरशद नदीम” के ट्वीट में

नीरज चोपड़ा ओलम्पिक में भारत के लिए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल लेके आये तब पाकिस्तान के सईद अनवर (@CSS_25) नाम के ट्विटर यूजर ने भाला फेंक अरशद नदीम का रूप धर एक ट्वीट किया और कई गणमान्य लोग सहित बहुत से मीडिया संस्थान भी इस हैंडल के बहकावे में आ गए जिनमें  NDTVलोकसत्ता, हिन्दुस्तान , टाइम्स नाउ, विक्रांत मेसी, बरखा दत्त आदि शामिल थे.

बाद में यह हैंडल Voice of Muslim World, और पब्लिक वर्ल्ड भी बना. अब यह हैंडल ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. जब यह सस्पेंड हुआ उस वक़्त यह T20 World Cup (@CricWC2021) था.

3. नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुलरजाक गुर्नाह के फेक हैंडल को असली समझ बैठे इंटरनेशनल मीडिया हाउसेज

अक्टूबर में साहित्य का नोबेल पुरस्कार अब्दुलरजाक गुर्नाह को मिला जिसके तुरंत बाद एक हैंडल Annie Ernaux (ErnauxA) ने गुर्नाह का रूप धारण करके ट्वीट करने लगा. देखते-देखते ही यह हैंडल वायरल हो गया और बीबीसी, WHO के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल Dr Tedros समेत कई मीडिया संस्थानों ने इस हैंडल को कोट करना शुरू कर दिया. कई संस्थानों ने इस हैंडल द्वारा किये गए ट्वीट के आधार पर अपनी खबरें तक कर दीं.

हमने इसको उसी दिन एक्सपोज किया. अभी भी यह हैंडल @GattodeiPini बनके ट्विटर पर मौजूद है. इसकी ट्विटर आईडी है: 1430870518601863170

4. मिस वर्ल्ड बनीं हरनाज़ के फर्जी ट्विटर हैंडल को तो ट्विटर ने ब्लू टिक तक दे दिया था

जैसे ही हरनाज़ कौर संधू के मिस वर्ल्ड बनने की ख़बर आई, कई हैंडल्स ने  हरनाज़ का रूप धरना शुरू किया. इसी में एक हैंडल @HarnaazSandhu03 को मीडिया आउटलेट्स और सेलेब्रिटीज ने बधाई देनी शुरू कर दी.

हद तो तब हुई जब इस हैंडल ने अपना नाम @HarnaazSandhu  किया और ट्विटर से इसे “ब्लू टिक” से भी नवाज दिया.

यह हैंडल दरअसल पहले María Alejandra López Pérez (malopezpz) नाम से चलाया जा रहा था और फिर मौके का फायदा उठा कर यह संधू बन गया. इसको एक्सपोज करने के बाद जाकर ट्विटर ने अपनी गलती मानी और हरनाज़ के सही हैंडल को वेरीफाई किया

5. Bangladesh Hindu Buddhist Christian Unity Council के फेक हैंडल को भी ट्विटर ने कर दिया था वेरीफाई

दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश में पवित्र कुरआन के बेअदबी के मामले ने सांप्रदायिक दंगों की शक्ल ले ली और मंदिरों और अल्पसंख्यक हिन्दू घरों में तोड़-फोड़ की घटनाएँ सामने आयीं. हालाँकि बाद में बेअदबी का यह पूरा मामला प्लांटेड साबित हुआ.

उस वक्त जहाँ एक ट्विटर हैंडल Basherkella अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाने में लगा हुआ था वहीँ दूसरी तरफ एक वेरीफायिड  हैंडल @unitycouncilBD की तरफ से भी लगातार ट्वीट्स किये जा रहे थे.

यह हैंडल पहले Hindu Media (@HINDUMEDIA5) था.

Screenshot credit: newschecker.in

Bangladesh Hindu Buddhist Christian Unity Council के ऑफिसियल फेसबुक पेज ने इस घटना से बहुत पहले जुलाई 2021 में ही हैरानी जताई थी कि कैसे ट्विटर ने इस फेक ट्विटर हैंडल को वेरीफाई कर दिया.

मामला सामने आने के बाद यह हैंडल डी-एक्टिवेट हो गया था लेकिन उसके बाद इस फेक हैंडल के लिए  इस्कॉन ने भी ट्विटर से सफाई मांगी.

हालाँकि ट्विटर द्वारा कोई सफाई दी गई या नहीं, इसकी जानकारी हमें नहीं है.

 

 

Ajayendra Tripathi
Programmer ❘ Social Media Researcher ❘ OSINT ❘ Artificially Intelligent ❘ Politically biased ❘ हिंदी/भोजपुरी भाषी ❘ Married ❘ Balliatic
0 %